अहमदाबाद. 15 साल से वह जिससे प्यार कर रहा था, वह अस्पताल में भर्ती है। उसका हालचाल जानने के लिए प्रेमी टिफिन लेकर अस्पताल पहुंचा। दोनों जब बातें कर रहे थे, तभी प्रेमिका का पति वहां आ पहुंचा। उसने प्रेमी को वहीं दो-तीन तमाचे मार दिए। फिर मारते-मारते उसे गेट तक ले आया। उसके बाद ऑटो में बिठाकर सरखेज के गटर में फेंक दिया।
साथियों ने भी सहयोग किया
असलाली में रहने वाले रघु भरवाड़ पीराणा में रहने वाली एक युवती से 15 साल से प्यार करता था। प्रेमिका को गर्भाशय में तकलीफ होने के कारण वह सोला सिविल हॉस्पिटल में भर्ती थी। इसकी जानकारी जब उसके प्रेमी को मिली, तब वह रात पौने दस बजे टिफिन लेकर प्रेमिका के पास पहुंचा। दोनों जब बातें कर रहे थे, तभी प्रेमिका का पति वहां पहुंच गया। उसने आव देखा न ताव। प्रेमी को वहीं पर दो-तीन तमाचे मारे, फिर उसे मारते-मारते गेट तक लाया। फिर अपने एक साथी के साथ उसे ऑटो में बिठाकर थलतेज गुरुद्वारा ले गया। वहां उसका एक साथी पहले से ही माैजूद था। तीनों ने मिलकर प्रेमी को सरखेज के गटर में फेंक दिया। फिर तीनों वहां से फरार हो गए।