अमेरिका पर भारत आंख मूंदकर भरोसा न करे : बिक्रम सिंह

0
46

भारत को अमेरिका पर किसी भी मामले में आंख मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए, यहा कहना है पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह का। पूर्व सेना प्रमुख ने इसी के साथ सरकार से अमेरिका के प्रति सतर्क रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि रणनीतिक मामलों पर अमेरिका के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका अब तक अपने करीबी सहयोगियों के प्रति विश्वसनीयता साबित नहीं कर पाया है।

24वें सेना प्रमुख रह चुके बिक्रम सिंह ने कहा कि भारत ने क्वाड ग्रुपिंग का सदस्य होने के बावजूद, अमेरिका से अपने संबंधों को बेहतर और गहरा किया है। उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि इसके बावजूद सरकार संबंध स्थापित करने में सावधानी से आगे बढ़े। क्वाड का जिक्र करते हुए बिक्रम सिंह ने कहा कि भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया क्वाड में शामिल हैं। हालांकि यह अच्छा है कि हम क्वाड का हिस्सा हैं (इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के लिए इस ग्रुप को एक काउंटरवेट के रूप में देखा जाता है), लेकिन यह हमारे हित में होगा कि हम अमेरिका के साथ सावधानी से आगे बढ़ें, क्योंकि वाशिंगटन ने कभी भी अपने व्यवहार में खुद को भरोसेमंद नहीं बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here