32 साल के बाद भारतीय स्पिन गेंदबाजी रही बेदम, लगातार दो मैचों में रवींद्र जडेजा ने किया निराश

0
86

भारतीय टीम अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती रही है। अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और आर अश्विन के अलावा कई ऐसे स्पिनर हैं, जिन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से हर देश में खिलाड़ियों को चकमा देने का काम किया है। हालांकि, 1989 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय टीम को लगातार दो टेस्ट मैचों में स्पिन गेंदबाजी से एक भी विकेट नहीं मिला है। ऐसे में लार्ड्स टेस्ट के बाद भारतीय टीम को इस बारे में समीक्षा करने की जरूरत है।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया लेकिन एक सवाल अभी भी है कि टीम के स्पिन गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला है जो कि सवाल खड़े करता है।

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरा था। उस मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने 20 विकेट चटकाए थे और नाटिंघम में खेलने वाले स्पिनर रवींद्र जडेजा खाली हाथ रहे थे। उन्होंने उस मैच की पहली पारी में 3 ओवर फेंके और दूसरी पारी में 13 ओवर फेंके, लेकिन एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी। ऐसा ही कुछ लार्ड्स में खेले गए मैच में देखने को मिला, जब ये स्पिनर खाली हाथ रहा।

लंदन के लार्ड्स में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी रवींद्र जडेजा भारत की ओर से एकमात्र स्पिनर थे। कप्तान विराट कोहली ने उनसे पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी कराई और दूसरी पारी में भी उनसे 6 ओवर गेंदबाजी कराई, लेकिन इस मैच की दोनों पारियों में भी वे एक भी विकेट टीम के लिए नहीं निकाल सके। यहां भी टीम के तेज गेंदबाजों ने 20 विकेट अपने नाम किए, लेकिन स्पिनर के लिए विकेटों का खाता यहां भी नहीं खुल सका।

आपको बता दें, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार है, जब लगातार दो टेस्ट मैचों में किसी भी स्पिनर को विकेट नहीं मिला है। इससे पहले 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा हुआ था, जब भारतीय स्पिनर कराची और फैसलाबाद में खेले गए टेस्ट मैचों में एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे। सचिन तेंदुलकर के करियर की वो पहली टेस्ट सीरीज थी। सचिन तेंदुलकर ने भी उस सीरीज में गेंदबाजी की थी, क्योंकि वे एक स्पिनर के तौर पर ही टीम के साथ जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here