इंडिगो ने टिकट कैंसलेशन, बदलाव पर टैक्स बढ़ाया

0
67

नई दिल्ली। इंडिगो ने गुरुवार मध्य रात्रि से टिकट रद्द करने और बदलाव करने के शुल्क में 500 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा कर दी है। जानकारी के मुताबिक, यह व्यवस्था यात्रा के तीन दिन या उससे पहले टिकट रद्द और बदलाव करने पर लागू होगी।

इंडिगो ने बयान में कहा, ‘यात्रा की तारीख से 0 से 3 दिन के भीतर टिकट में बदलाव या रद्द करने पर ही संशोधन लागू होगा। यदि यात्री सफर की तारीख से चार या उससे ज्यादा पहले टिकट में बदलाव कर रहा है तो शुल्क समान रहेगा।’ घरेलू उड़ानों के लिए यात्रा से तीन दिन पहले तक टिकट रद्द करने या उसमें बदलाव करने का शुल्क अब क्रमश: 3,500 और 3,000 रुपये होगा।

कहा गया है कि अगर उपरोक्त अवधि के अलावा टिकट रद्द या टिकट में बदलाव किया जाता है तो 3,000 रुपये और 2,500 रुपये शुल्क ही लगेगा। भारतीय उपमहाद्वीप के भीतर उड़ान भरने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट रद्द करने या तारीख में बदलाव करने पर क्रमश: 3,500 रुपये और 3,000 रुपये लगेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here