करौली में इनडोर स्टेडियम होगा शुरू, कलेक्टर ने लिया जायजा

0
55

जिला मुख्यालय पर लगभग 6.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इनडोर स्टेडियम को 9 साल में पांच ठेकेदार पूरा नहीं कर पाए हैं लेकिन कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के प्रयासों के बाद अब शीघ्र ही मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम इसी माह से शुरू होने की कवायद तेज कर दी गई है। स्टेडियम के शीघ्र हैंडोवर को लेकर कलेक्टर ने मंगलवार को इंडोर स्टेडियम का जायजा भी लिया है।गौरतलब है कि राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष शिवचरण माली ने करौली जिले में युवाओं को खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से करौली जिला मुख्यालय पर खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम तैयार कराने के लिए जद्दोजहद की जिसके फलस्वरूप केंद्र सरकार द्वारा इनडोर स्टेडियम के लिए 6.50 करोड़ रुपए की घोषणा की गई और 2 वर्ष में इस स्टेडियम का पूर्ण निर्माण करने की शर्त रखी गई लेकिन यह इनडोर स्टेडियम 9 साल में भी बनकर तैयार नहीं हो सका।इसी माह इनडोर स्टेडियम को शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है जिसे लेकर कलेक्टर ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता पृथ्वीराज के साथ इंडोर स्टेडियम का मौका मुआयना किया और कमियों को शीघ्र दुरुस्त कर स्टेडियम को शीघ्र चालू करने के निर्देश भी दिए हैं।6 करोड़ की राशि से बना स्टेडियमगौरतलब है कि राजस्थान आवासन विकास इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड जयपुर द्वारा राजस्थान ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी से इंडोर स्टेडियम के निर्माण का कार्य कराया गया वर्ष 2012 में शुरू हुआ कार्य 2021 तक पूरा नहीं हो पाया। इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य में अब तक 6 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं वहीं 51 लाख नगर परिषद करौली द्वारा लगाए जाने बाकी है।

अब कार्य शेष रह गया है जिसके लिए कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने शीघ्र उच्चाधिकारियों से वार्ता कर पैसे स्वीकृत कराए जाने का आश्वासन दिया और पैसे स्वीकृत होने पर शेष निर्माण कार्य को पूर्ण किया गया। इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य में छोटी मोटी कमियां रह गई हैं जिन्हें शीघ्र ही पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि अभी नगर परिषद करौली द्वारा 51 लाख रुपए आना शेष रह गया है।स्टेडियम में ये खेल होंगेइंडोर स्टेडियम में चार बैडमिंटन कोर्ट एक हैंडबॉल दो वॉलीबॉल कबड्डी कुश्ती व जूड़ों के लिए कोर्ट बनाए गए हैं जिनमें शीघ्र ही यह सभी खेल खेले जाएंगे इसके लिए कलेक्टर ने शीघ्र ही इंडोर स्टेडियम में टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए भी हरी झंडी खेल विभाग को दे दी है।कमियां दुुरूस्त करने के निर्देश^इंडोर स्टेडियम को शीघ्र शुरू कराने को लेकर अधिशासी अभियंता पृथ्वीराज के साथ मंगलवार को इंडोर स्टेडियम का जायजा लिया गया और उन्हें छोटी-छोटी कमियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस माह के अंत तक स्टेडियम को शुरू कराए जाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।सिद्धार्थ सिहाग, जिला कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here