इंदौर की हेमू कॉलोनी में दिपावली की रात उत्पात मचाकर चाकूबाज़ी करने वाले आरोपी अमन चिकना को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। साथ ही बदमाश का जुलूस निकला गया। आरोपी पर कुल 19 अपराध दर्ज हैं, जिनमें से 16 अपराध नाबालिग अवस्था में और 3 अपराध बालिग होने के बाद दर्ज हुए हैं।
आरोपी अमन चिकना पर धारा 307 के तहत दर्ज मामले में 7 महीने की जेल काटी थी। जेल से छूटने के बाद उसने एक बार फिर से चाकूबाज़ी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी को सोशल मीडिया पर बदमाशी की रील डालने का भी शौक है।