मध्य प्रदेश के इंदौर में लसूड़िया थाना क्षेत्र में लिव-इन पार्टनर ने अपने प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया। महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला स्पा चलाती है।पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता भूपेंद्र सिंह जस्ट डायल में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
उसका स्पा संचालक वंदना चौहान से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिनों पहले विवाद के चलते दोनों अलग हो गए थे जबकि उसका कुछ सामान व कपड़े वंदना के पास ही था।बुधवार को वह वंदना के पास आपना सामान लेने गया था। वंदना ने पहले तो क्रिकेट बैट से उसकी जमकर पिटाई की और फिर चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया।