धनबाद. बिरसा मुंडा पार्क का संचालन मिलते ही नगर निगम ने इसे सुंदर बनाने की कवायद शुरू कर दी। पार्क में हाेने वाले बदलाव, मनाेरंजन के लिए सुविधाएं आदि पर मंथन शुरू कर दिया गया। चहारदीवारी की मरम्मत और बेंचों का निर्माण शुरू हाे गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर दाे दिन पूर्व निगम के ईई ओपी सिंह, एई कामदेव दास ने पार्क का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दाैरान ही उन्होंने क्षतिग्रस्त चहारदीवारी की मरम्मत तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया था।
जाेन स्तर पर याेजना तैयार
अर्बन हाट के साथ एक्टिविटी सेंटर, फूड प्लाजा, बच्चाें का प्ले ग्राउंड, वाटर जाेन, पार्किंग स्थल के साथ आर्ट थियेटर, म्यूजिकल फाउंटेन, बाेटिंग जाेन और ग्रीन पैच पार्क में आकर्षण का केंद्र हाेगा। डीपीआर में मैरेज वेन्यू का भी प्रावधान है। पूरे पार्क में दाे स्थानाें पर वैवाहिक वेन्यू बनाने की याेजना है। पार्क में पहले से लगे लेजर फाउंटन आठ से दस दिन में शुरू हाे जाएगा। बिजली की समस्या लगभग समाप्त हाे चुकी है। पार्क की सुरक्षा और इसकी साफ-सफाई के लिए भी कर्मियाें काे तैनात किया गया है।
पार्क को विश्वस्तरीय रूप देने की होगी कोशिश : मेयर
पार्क के सौंदर्यीकरण का डीपीआर तैयार हाे चुका है। पार्क के सौंदर्यीकरण और अर्बन हाट के निर्माण पर निगम ने 48 कराेड़ रुपए खर्च करने की याेजना तैयार की है। मंगलवार काे मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि पार्क साैंदर्यीकरण की डीपीआर दिल्ली की एक कंसल्टेंट कंपनी ने तैयार की है। पार्क काे विश्वस्तरीय स्वरूप देने की याेजना है। यह डीपीआर छह माह पहले ही तैयार कराई र्ग है। अब पार्क के संचालन की जिम्मेवारी निगम काे मिल चुकी है, ताे इस डीपीआर काे धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू हाे गई है। डीपीआर काे अब कैविनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।