भारत और नेपाल (India and Nepal) के बीच व्यापार और सीमा पार आवागमन को लेकर सोमवार को अंतर-सरकारी समिति (Inter Governmental Committee) की बैठक हुई। नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि इस बैठक में व्यापार और पारगमन की संधियों की समीक्षा की गई साथ ही व्यापार इंफ्रास्ट्रक्चार के विकास और निवेश को बढ़ावा देने के मसले पर भी चर्चा हुई। दूतावास ने यह भी बताया कि बैठक में द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति पर भी विचार विमर्श हुआ।
सोमवार को भारत नेपाल के बीच अंतर-सरकारी समिति की बैठक हुई। बैठक में व्यापार और आवागमन संधियों की समीक्षा की गई। यही नहीं बैठक में व्यापार इंफ्रास्ट्रक्चार के विकास और निवेश को बढ़ावा देने के मसले पर भी बातचीत हुई।