कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बोली जाने वाली अभद्र भाषा को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रावण पर खडगे के बयान पर निशाना साधा है. अहमदाबाद में रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही है. अनुचित शब्दों का प्रयोग स्वस्थ राजनीति की निशानी नहीं है।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, वे अकेले उनके नहीं हैं. यह पूरी कांग्रेसी मानसिकता का नतीजा है। उन्होंने कहा, किसी को रावण कहना निंदनीय कार्य है। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती है.