जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित निम्स यूनिवर्सिटी में रैगिंग के आरोप में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों जूनियर छात्रों से मारपीट कर रहे थे। पीड़ित छात्रों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली की निम्स यूनिवर्सिटी के दो सीनियर छात्र, जूनियर छात्रों से रैंगिग कर रहे हैं। उन्होंने जूनियर छात्र से मारपीट भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी छात्र फाइनल ईयर के छात्र हैं। शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई है।
पीड़ित छात्र ने बताया कि दोनों छात्रों ने रैगिंग के नाम पर उससे बदसलूकी की। फिर विरोध करने पर लात-घूसों व डंडे से मारपीट की। इससे पहले भी निम्स में रैगिंग का मामले सामने आ चुके हैं।