जयपुर. डीजीपी कपिल गर्ग रविवार काे रिटायर हाे रहे हैं, लेकिन नए डीजीपी के नाम का ऐलान हाेना अभी बाकी है। यूपीएससी काे भेजे गए डीजी रैंक के 7 आईपीएस अफसराें का पैनल अभी नहीं आने से डीजीपी का चार्ज फिलहाल वरिष्ठता के आधार पर डीजी भूपेंद्र सिंह यादव काे मिलेगा। इसी बीच शुक्रवार काे यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशाेक गहलाेत से मुलाकात भी की।
इस दौरान गहलाेत के साथ करीब एक घंटे तक उन्होंने चर्चा की। ऐसे में अब माना जा रहा है कि यादव का डीजीपी बनना तय है। क्याेंकि पैनल में तीन अधिकारियाें का नाम ही यूपीएससी द्वारा सरकार काे भेजा जाएगा। उनमें से एक का डीजीपी पद के लिए सरकार काे चयन करना पड़ेगा। तीन अधिकारियाें के पैनल में एनआरके रेड्डी, भूपेंद्र सिंह यादव और आलाेक त्रिपाठी का चुनना तय है। क्याेंकि ओपी गल्हाेत्रा अक्टूबर में रिटायर हाे जाएंगे। ऐसे में वे दाैड़ से पहले ही बाहर हाे गए और राजीव दासाेत और लाठर जूनियर हैं।