शहर की फॉर्म 4 कॉलोनी के नाम से प्रसिद्ध गोपाल बाग सिटी में गुरुवार शाम एक बड़ी घटना सामने आई। यहां अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने जेल से पैरोल पर बाहर आए जसवंत सिंह गिल पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने गिल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल जसवंत सिंह गिल को उनके परिजन तुरंत इलाज के लिए ग्वालियर ले गए। जहां बताया जा रहा है की उनकी मौत हो गई है, वहीं सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात हमलावरों की पहचान करने के लिए जांच में जुट गई।
प्रारंभिक जांच में, पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज भी देख रही है, जिससे हमलावरों की पहचान हो सके। वहीं बता दें की यह घटना गोपाल बाग सिटी में धर्मेंद्र शिवहरे के मकान के सामने हुई, जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह गिल पर 2016 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसके लिए उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। हाल ही में पैरोल पर रिहा होकर वह गोपाल बाग सिटी स्थित अपने निवास पर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि वह इवनिंग वॉक के दौरान ही इस हमले का शिकार हुए है।