रांची में फिर से डराने लगा कोरोना : 23 दिन बाद 24 घंटे में 17 नए संक्रमित मिले

0
57

रांची एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या डराने लगा है। पिछले 20 दिनों से औसतन रोज 5 नए मरीज मिलने का आंकड़ा 23 दिन बाद अचानक मंगलवार को 17 मरीज पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में रांची में मात्र 8 मरीज ठीक हुए।

इसके साथ ही केवल रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हो गई है। RIMS के टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. देवेश कुमार ने कहा कि लंबे समय के बाद एक साथ 17 पॉजिटिव मामला मिलना गंभीर बात है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह तीसरी लहर है। लेकिन जिस तरह दूसरे राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं, उससे इसे तीसरी लहर का संकेत समझा जा सकता है।

राज्य में कोरोना के 208 एक्टिव मरीज

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं। इसमें अकेले रांची के 17 हैं। इसके अलावा रामगढ़ में 5, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, पाकुड़़ में 2-2 नए मरीज मिले हैं। वहीं इस दौारन 28 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। इस दौरान राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक राज्य में मंगलवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 208 थी।

आज जिले के 67 केंद्रों पर 19,900 टीके लगाए जाएंगे

रांची जिले को मंगलवार को कोविशील्ड के 20 हजार डोज मिले हैं। बुधवार कोजिले के 67 केंद्रों पर 19,900 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। वहीं शहर के 33 केंद्रों पर 9100 लोगों को टीके लगेंगे। सभी केद्रों में 80 प्रतिशत टीके फर्स्ट डोज और 20 प्रतिशत टीके सेकेंड डोज वाले को लगाए जाएंगे।

इन केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं टीका

एटीआई कैंपस मोरहाबादी, राज्य योग केंद्र, जेल रोड, फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी, बंदोबस्त कार्यालय कचहरी रोड, मोबाइल वैन (वर्कप्लेस), गवर्नर हाउस, सदर हॉस्पिटल, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी वन कैंपस डोरंडा (वर्क प्लेस), पुलिस लाइन, आइएमए रांची, यूपीएचसी चुटिया, हटिया स्कूल, अशोक नगर, रेड क्रॉस हॉस्पिटल, संत लुइस प्राइमरी स्कूल, हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल, रोटरी क्लब, क्लब रोड, मारवाड़ी भवन हरमू, रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन, नेपाल हाउस (वर्कप्लेस), प्रोजेक्ट भवन (वर्कप्लेस), हाई कोर्ट (वर्कप्लेस), विधानसभा (वर्कप्लेस), एजी ऑफिस डोरंडा (वर्क प्लेस), सीआरपीएफ, जैप (वर्कप्लेस), एचईसी वैलनेस सेंटर, मेकॉन, एचएम नामकुम, सीसीएल, रिम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here