Aisa Cup से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह हुए बाहर टीम इंडिया से बाहर

0
74

भारत ने एशिया कप 2022 के लिए टीम घोषित कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है. विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं. लेकिन एशिया कप से ठीक पहले भारत को करारा झटका है. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाहर हो गए हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं. लिहाजा एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे.तेज गेंदबाज बुमराह और हर्षल चोटिल हैं. इसी वजह से उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करने के साथ ही ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. बोर्ड ने लिखा, ”जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वे वर्तमान में बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. तीन खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है.”

गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होगा. इसका पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त से खेलेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को आयोजित होगा.एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here