मुंबई. आरबीआई ने सिक्कों को लेकर शंकाओं को दूर करते हुए कहा है कि सर्कुलेशन में मौजूद सिक्के वैध हैं उन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए। रिजर्व बैंक सरकारी टकसाल में बने सिक्के सर्कुलेशन में डालता है।
लेन-देन में खुलकर सिक्के इस्तेमाल करें: आरबीआई
- आरबीआई ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कुछ महीनों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि सिक्कों की प्रामाणिकता को लेकर लोगों के मन में शंकाएं हैं। इस वजह से कुछ व्यापारी, दुकानदार और आम लोग सिक्के लेने में आनाकानी करते हैं।
- आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों को बढ़ावा नहीं दें और सिक्कों के लेन-देन में संकोच ना करें। फिलहाल 50 पैसे, 1 रुपया, 2 रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए के विभिन्न आकार, थीम और डिजायन वाले सिक्के सर्कुलेशन में हैं।
- आरबीआई ने बैंकों से भी कहा है कि ग्राहकों से छोटे नोट और सिक्के लेने से इनकार नहीं करें। रिजर्व बैंक को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि बैंक सिक्के लेने से मना कर देते हैं।