बॉलीवुड डेस्क. करीना कपूर ने अपनी अगली फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में वे इरफान खान के साथ नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर करीना के शेड्यूल के फर्स्ट डे की शूटिंग का लुक वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि यह फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है।
वहीं दूसरी ओर कृति सेनन ने भी फिल्म पानीपत का अपना शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है।
इंडस्ट्री में करीना के 19 साल
करीना कपूर को बॉलीवुड में 19 साल पूरे हो चुके हैं। करीना की डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी 30 जून 2000 को ही रिलीज हुई थी। अंग्रेजी मीडियम का डायरेक्शन होमी अदजानिया कर रहे हैं और प्रोडक्शन दिनेश विजन का है। करीना फिल्म में कॉप के रोल में नजर आएंगी। इन दिनों फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है।
कृति ने शेयर किया थैंकफुल नोट
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग शेड्यूल के दो फोटो शेयर करते हुए शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। कृति ने लिखा- शूटिंग पूरी हुई। क्योंकि और कोई रास्ता नहीं था अर्जुन का मुंह बंद करने का। एक बहुत प्यारे और मजेदार को-स्टार होने के लिए अर्जुन तुम्हारा शुक्रिया। और आशु सर आप बेस्ट हैं। मुझे यह माैका देने का बहुत-बहुत धन्यवाद। फिल्म पानीपत 6 दिसम्बर को रिलीज होगी। कृति फिल्म में पार्वती का रोल करती नजर आएंगी
https://www.instagram.com/p/BzUqnUeAEym/?utm_source=ig_embed