दोस्ताना-2 में कार्तिक और जान्हवी बनेंगे भाई-बहन लेकिन सेम होगा लव इंटरेस्ट

0
87

बॉलीवुड डेस्क. करन जौहर ने जब से दोस्ताना-2 की कास्ट फाइनल की थी, तब से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर के बीच लव कैमिस्ट्री दिखाई जाएगी। मगर यह कयास गलत हैं, क्योंकि जान्हवी और कार्तिक फिल्म में भाई बहन का रोल करेंगे। लेकिन इनके बीच ट्विस्ट एकदम अलग है

सेम होगा लव इंटरेस्ट : एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार दोनों की एक नई भाई-बहन की जोड़ी है जिसे करन जौहर फिल्म दोस्ताना के सीक्वल में कास्ट कर रहे हैं। हालांकि इससे बड़ा एक खुलासा यह भी किया गया कि जान्हवी और कार्तिक दोनों का ही लव इंटरेस्ट एक ही होगा।

दोनों ने दी थी हिंट : अपने इंस्टाग्राम पर कास्टिंग शेयर करते हुए करन, कार्तिक और जान्हवी ने हिन्ट दी थी कि फिल्म के लिए थर्ड सूटेबल बॉय की जरूरत है। बॉय इसलिए क्योंकि वह जान्हवी और कार्तिक दोनों का चहेता होगा। हालांकि यह थर्ड बॉय कोई न्यूकमर ही है।

2008 में आई थी दोस्ताना : दोस्तना-2 2008 में रिलीज हुई दोस्ताना का सीक्वल होगी। जिसमें प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया था। इसमें बॉबी देओल, किरन खेर और बोमन ईरानी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here