सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद टीम की मालकिन काव्या बेहद भावुक हो गई हैं। काव्या के भावुक होने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट शेयर किया। बिग बी सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्हें आंसू छिपाते हुए देखना काफी दुखदायी पल थाकोलकाता नाइटराइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर धमाकेदार जीत के साथ आईपीएल 2024 खत्म हुआ। आईपीएल के इस फाइनल मैच पर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से रिएक्शन सामने आया है।
सनराइजर्स हैदराबाद की हार से काव्या बेहद दुखी हो गईं। हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद भावुक दिख रही हैं। इसी सिलसिले में बिग बी ने अपने ब्लॉग पर अपने विचार शेयर किए हैं। बिग बी ने काव्या मारन का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्हें आंसू छिपाते हुए देखना काफी दुखदायी पल था। इसके बाद उन्होंने लिखा कि आईपीएल खत्म हो गया है। केकेआर ने जीत हासिल की और एसआरएच हार गई। उन्होंने इसे निराशाजनक करार देते हुए कहा कि एसआरएच एक अच्छी टीम है, जिसे कई मैचों में बढ़िया परफॉर्म करते हुए देखा गया है।
हार के बाद हैदराबाद की टीम की मालिक भावुक होकर रोने लगी थी। काव्या ने अपना चेहरा कैमरों से दूर कर लिया था। बच्चन ने लिखा कि उन्हें काव्या के लिए बुरा लगा। बिग बी ने लिखा कि, ‘मेरी प्रिय! कोई बात नहीं। कल एक और दिन है’।