मोदी पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- रजिस्ट्री शुरू नहीं कराई, दिया धोखा

0
51

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों को उम्मीद थी आज रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी. लेकिन फिर धोखा? पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी, अब भाजपा ने भी वही किया. वहीं मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रैली की है. इस रैली में अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर भाषण देने पर उनसे उम्मीद की जा रही थी. अनधिकृत कॉलोनियों के 100 लोगों को रजिस्ट्री देने की बात कही थी, एक आदमी को भी रजिस्ट्री नहीं दी गई. आज बीजेपी ने उन्हें ऐसे नाराज किया, जैसे कांग्रेस हर बार करती थी. उसी तरह से बीजेपी ने भी ठगा है, जैसे कांग्रेस ठगती थी. ये धन्यवाद रैली नही बल्कि ठग रैली थी. बीजेपी के पास कोई रोड मैप नही है कैसे दिल्ली का विकास होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here