जानिए 14 जून, सोमवार के ग्रह-नक्षत्र व्यघात और प्रजापति नाम के बनेंगे योग

0
75

14 जून, सोमवार के ग्रह-नक्षत्र व्यघात और प्रजापति नाम के योग बना रहे हैं। इन एक शुभ और एक अशुभ योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। इस कारण कई लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी का कहना है कि आज वृष, मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा। इन 8 राशि वालों को जल्दबाजी और जोखिमभरे कामों से बचना चाहिए। जॉब और बिजनेस के काम तो होंगे लेकिन कुछ रुकावटें भी आ सकती हैं। वहीं, कर्क, कन्या और मकर राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। इनके अलावा आज मेष राशि वालों को पूरे दिन खासतौर से संभलकर रहना होगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष –

पॉजिटिव- अनुभवी तथा जिम्मेदार लोगों के सानिध्य में रहने से आपको भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। कुछ दिन से चल रही भागा-दौड़ी की वजह से आज आप आराम और सुकून पाने के मूड में भी रहेंगे। कोई धार्मिक गतिविधि भी संभव है।

नेगेटिव- पारिवारिक क्रियाकलापों में भी अपना योगदान जरूर दें। अन्यथा परिजनों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी राजनैतिक गतिविधि का खुलेआम विरोध ना करें, मानहानि हो सकती है।

व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में हिसाब-किताब संबंधी पारदर्शिता रखना बहुत आवश्यक है। अपने टैक्स, लोन आदि से संबंधित फाइलें कंप्लीट रखें। जुआ, सट्टा जैसे गलत कार्यों में रुचि लेने से नुकसान के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा।

लव- विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमियां उपज सकती हैं।

स्वास्थ्य- शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करेंगे। प्राकृतिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें। कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करना उचित है।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7

वृष –

पॉजिटिव- आज आपका पूरा ध्यान अपने काम तथा आर्थिक गतिविधियों में केंद्रित रहेगा। परिजनों से सलाह लेना भी आपके लिए हितकारी रहेगा। अचानक ही किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात आपको एक नई दिशा भी सुझाएगी।

नेगेटिव- संतान के कैरियर संबंधी किसी कार्य में रुकावट आ सकती हैं। इस समय उसका मनोबल बनाए रखना बहुत जरूरी है। बिना मतलब दूसरों की परेशानियों में ना उलझे, इससे खुद का ही नुकसान होगा।

व्यवसाय- बिजनेस में नए जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। कर्मचारियों और सहयोगियों का भी उचित सहयोग बना रहेगा। परंतु अभी आय की स्थिति मध्यम ही रहेगी। ऑफिस में राजनीति से खुद को अलग ही रखें।

लव- व्यस्तता के बीच अपने वैवाहिक संबंधों तथा परिजनों के लिए भी समय अवश्य निकालें। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी हल्की-फुल्की परेशानियां रहेंगी। तनाव जैसी स्थिति से अपने को दूर रखें तथा सकारात्मक बने रहें।

भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9

मिथुन –

पॉजिटिव- किसी संबंधी के आगमन से परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा। तथा किसी समस्या का भी समाधान निकलेगा। ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल है। घर से संबंधित लिया गया कोई महत्वपूर्ण फैसला भी उचित साबित हो सकता है।

नेगेटिव- परंतु यह भी ध्यान रखें कि कभी-कभी अति आत्मविश्वास की वजह से बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। अपने शब्दों पर भी नियंत्रण रखें। युवा वर्ग व्यर्थ के घूमने-फिरने में अपना समय नष्ट करेंगे।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में बदलाव संबंधी योजनाओं पर काम होगा। अपनी समझदारी और काबलियत से परिस्थितियों को सामान्य बना लेंगे। कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें, क्योंकि आपके लक्ष्य को सफल बनाने में उनका उचित सहयोग रहेगा।

लव- पति-पत्नी आपस में चल रही छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज रखें। प्रेम संबंधों में मर्यादा में रहना आवश्यक है।

स्वास्थ्य- मांसपेशियों का दर्द परेशान करेगा। व्यायाम और योग इसका मुख्य इलाज है।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2

कर्क –

पॉजिटिव- भाग्य का सितारा प्रबल है। परंतु कोई भी लक्ष्य हासिल करने के लिए गतिविधियों में सलीका रखना भी जरूरी है। हालांकि घर से संबंधित जिम्मेदारियों को आप बहुत ही संजीदगी और गंभीरता से निभाएंगे।

नेगेटिव- अचानक ही कुछ ऐसा खर्चा सामने आ सकता है कि जिसमें कटौती करना संभव नहीं होगा। इस समय धैर्य रखना ही उचित है। अपनी उपलब्धियों का दूसरों के सामने ज्यादा बखान ना करें। इससे धोखा मिल सकता है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में पिछले कुछ समय से चल रही रुकावटें आज दूर होगी। कोई नया प्रयोग करने में भी आपकी रूचि रहेगी। नौकरी पेशा लोगों को अपने ऑफिस के डिपार्टमेंट में कुछ बदलाव मिलने की संभावना है।

लव- पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। प्रेम संबंध सुखद बने रहेंगे।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जिसकी वजह आपकी व्यवस्थित दिनचर्या और खानपान को उचित बनाए रखना ही है।

भाग्यशाली रंग– लाल, भाग्यशाली अंक- 6

सिंह –

पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही अस्वस्थता में आज कुछ सुधार महसूस होगा और आप भरपूर एनर्जी महसूस करेंगे। परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं। परंतु ये फैसले सकारात्मक ही रहेंगे।

नेगेटिव- आज पूरा दिन व्यस्त रहेगा। इसकी वजह से थकान और चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं। ज्यादा जिम्मेदारी को अभी अपने ऊपर ना लें। क्षमता के अनुसार ही कार्यों को निपटाएं। विद्यार्थी व्यर्थ की बातों में समय नष्ट ना करें।

व्यवसाय- किसी व्यवसायिक कार्य में रुकावट आने पर राजनीतिक संपर्कों का सहयोग लेना उचित रहेगा। हालांकि सहयोगियों तथा कर्मचारियों का सहयोग बना रहेगा। अब सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन को मेंटेन करके रखें।

लव- परिवार में प्रेम पूर्ण और खुशनुमा वातावरण रहेगा। प्रेमी/प्रेमिका को मुलाकात का अवसर मिलेगा।

स्वास्थ्य- अभी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही करना उचित नहीं है। नियमित रूप से दवाइयां लेते रहें तथा आराम भी जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2

कन्या –

पॉजिटिव- वित्तीय स्थिति में कुछ सुधार आएगा। रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल जाने से राहत मिलेगी। गिले-शिकवे दूर करने के लिए समय अनुकूल है। युवाओं को नौकरी से संबंधित किसी इंटरव्यू आदि में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

नेगेटिव- घर में छोटी सी बात पर अकारण ही तनाव उत्पन्न हो सकता है। इन व्यर्थ की बातों को नजरअंदाज करें तथा क्रोध करने से बचें। घर में उचित सामंजस्य बनाए रखने के लिए वरिष्ठ सदस्यों का बेहतर योगदान रहेगा।

व्यवसाय- व्यवसाय में वर्तमान परिस्थितियों का प्रभाव रहेगा। इस समय व्यवसाय को गति देने के लिए कुछ निवेश करने की भी जरूरत पड़ सकती हैं। नौकरी पेशा लोगों को उच्चाधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है। अपने काम पर ध्यान दें।

लव- पति-पत्नी में उचित सामंजस्य बना रहेगा। घर का वातावरण भी सकारात्मक बना रहेगा।

स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन की वजह से हल्का-फुल्का बुखार भी महसूस हो सकता है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक सेवन करें। साथ ही प्राणायाम भी जरूरी है।

भाग्यशाली रंग– ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8

तुला –

पॉजिटिव- कुछ दिनों से चल रही व्यस्ततम दिनचर्या से सुकून और राहत पाने के लिए कुछ समय अध्यात्म और मनोनुकूल गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें। इससे आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। युवा वर्ग कैरियर संबंधी संभावनाओं पर बेहतर तरीके से चुनाव करने में सफल रहेंगे।

नेगेटिव- राजनैतिक लोगों तथा गतिविधियों से दूर रहें। अभी आपको इनसे संबंधित और अधिक जानकारी लेने की जरूरत है। इस समय किसी भी रिस्क प्रवृत्ति के काम में ना तो रुचि लें और ना ही निवेश करें।

व्यवसाय- साझेदारी से जुड़े कारोबार में बहुत सावधानी रखने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही संबंधों को खराब कर सकती है। परंतु किसी कर्मचारी के साथ चल रहा तनाव किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है।

लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। विवाहेत्तर संबंधों में ज्यादा रुचि ना लें।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें। वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7

वृश्चिक –

पॉजिटिव- अचानक ही किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके अंदर सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। व्यस्तता के बावजूद मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ भी संपर्क बना रहेगा। किसी मित्र द्वारा खूबसूरत उपहार भी मिल सकता है।

नेगेटिव- ससुराल पक्ष से संबंधों को मधुर बनाकर रखें। आपसी संबंधों में इगो की स्थिति ना आने दें। क्योंकि इसका असर आपके दांपत्य जीवन पर भी पड़ेगा।

व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ मंदी का दौर रहेगा। आय के साधन भी सामान्य ही रहेंगे। अगर किसी नए काम को शुरू करने की योजना बना रहे थे तो अभी उसे स्थगित करना ही उचित है। किसी भी व्यवसाय संबंधी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें।

लव- पति-पत्नी के संबंधों में नजदीकियां बनी रहेंगी। परंतु जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती हैं।

स्वास्थ्य- तनाव की स्थिति से अपने आपको दूर रखें। इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9

धनु –

पॉजिटिव- किसी खास प्रोजेक्ट पर निवेश करना बहुत ही लाभदायक रहेगा। तथा भविष्य में भी इसके उचित परिणाम बने रहेंगे। इसलिए मौके को हाथ से जाने ना दें। असमंजस की स्थिति में घर के अनुभवी सदस्य की सलाह लेना भी उचित रहेगा।

नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों की बातों में ना आएं। कुछ लोग आपको बरगलाने की भी कोशिश करेंगे। परंतु आप अपने कार्यों में ही व्यस्त रहें। इस समय किसी भी तरह की यात्रा करना व्यर्थ जा सकता है।

व्यवसाय- व्यवसाय में बदलाव संबंधित कामों के उचित परिणाम हासिल होंगे। कुछ परेशानियों के बावजूद योजनाएं काफी हद तक सफल हो जाएंगी। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता रह सकती है।

लव- पति-पत्नी आपसी संबंधों में गलतफहमी ना आने दें तथा दांपत्य जीवन में सामंजस्य बनाकर रखें।

स्वास्थ्य- अत्यधिक थकान की वजह से नसों में खिंचाव और दर्द महसूस होगा। योगा और व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।

भाग्यशाली रंग– सफेद, भाग्यशाली अंक- 7

मकर –

पॉजिटिव- सुकून पाने के लिए अपनी दिनचर्या में भी कुछ परिवर्तन लाएंगे। इससे व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। महिलाओं को अपनी योग्यता और कार्य क्षमता द्वारा कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो सकती हैं।

नेगेटिव- लेकिन जब तक आपको कोई नतीजा हासिल ना हो जाए तब तक अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष शेयर ना करें। आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी। इससे सेविंग संबंधी योजना निष्फल हो सकती है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने का आपका प्रयास कुछ हद तक सफल रहेगा। परंतु फाइनेंस संबंधी मामलों में किसी पर ज्यादा विश्वास ना करें तथा खुद पर ज्यादा ध्यान दें। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय आज फायदे में रहेंगे।

लव- पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बनी रहेगी।

स्वास्थ्य- किसी समय नकारात्मक विचार उत्पन्न होने से तनाव और थकान महसूस होंगे। अपनी हॉबी को भी निखारने में समय लगाएं।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

कुंभ –

पॉजिटिव- आज परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते है। जो कि उचित रहेंगे। किसी मित्र का सहयोग भी आपकी दिक्कतों को कम करने में मदद करेगा। कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में सुधार होने से दिनचर्या व्यवस्थित हो जाएगी।

नेगेटिव- दूसरों की जिम्मेदारियों को अभी अपने ऊपर ना लें। क्योंकि कमजोरी और थकान की वजह से आप उन्हें पूरा करने में असमर्थ भी रहेंगे। विद्यार्थी वर्ग व्यर्थ की बातों में पड़कर अपनी पढ़ाई के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आप अधिक समय नहीं दे पाएंगे। लेकिन कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग बना रहेगा और काम भी चलता रहेगा। नौकरी में अभी छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी।

लव- दांपत्य जीवन तथा प्रेम संबंध दोनों में अनुकूलता बनाए रखने के लिए इन्हें कुछ समय देना जरूरी है। इससे आपसी प्रेम बढ़ेगा।

स्वास्थ्य- अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। वर्तमान वातावरण से अपना बचाव रखना जरूरी है।

भाग्यशाली रंग– पीला, भाग्यशाली अंक- 2

मीन –

पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है। आत्म विश्वास और थोड़ी सी सावधानी आपको आपके कार्यों में सफलता देगी। आपके किसी सराहनीय काम की वजह से आपकी योग्यता और काबिलियत की भी तारीफ रहेगी।

नेगेटिव- वित्तीय कार्यों में हिसाब-किताब करते समय सावधानी बरतें। तथा घर के वरिष्ठ सदस्य के साथ वाद-विवाद में उलझना उन्हें आहत कर सकता है। जोखिम पूर्ण कार्यों में पैसा लगाने से नुकसान होने की आशंका है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग संबंधी कामों में बहुत ध्यान देने की जरूरत है। इस समय अपनी मार्केटिंग और प्रोडक्ट की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए बहुत अधिक प्रयास करना होगा। ऑफिस का वातावरण अनुकूल रहेगा।

लव- आज किसी बहुत ही पुराने प्रिय मित्र से मुलाकात होगी। तथा खुशनुमा यादों का दौर बना रहेगा। खुशी मिलेगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या और खान-पान के प्रति कोई भी लापरवाही ना बरतें।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here