कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज, गांगुली को पीछे छोड़ा

0
55
  • कोहली के 238 वनडे में 11406 रन, गांगुली ने 311 मैच में 11363 रन बनाए थे
  • कोहली विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा
  • मियांदाद ने 64 पारियों में 1930 रन बनाए थे, कोहली ने 34 पारियों में ही उन्हें पीछे छोड़ा
  • खेल डेस्क. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में 120 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का 42वां शतक है। कोहली ने इस पारी में 80 रन बनाने के साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने 311 वनडे में 11363 रन बनाए थे। कोहली ने 238 मैच में ही उनको पीछे छोड़ दिया। भारतीय कप्तान के वनडे में अब 11406 रन हो गए। कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए। पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (18426 रन) हैं।कोहली अपनी पारी में 19वां रन बनाते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा। मियांदाद ने 64 पारियों में 1930 रन बनाए थे। कोहली ने 34 पारियों में उन्हें पीछे छोड़ दिया।

    सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय

    बल्लेबाजमैचरनऔसत
    सचिन तेंदुलकर4631842644.83
    विराट कोहली2381140659.82
    सौरव गांगुली3111136341.02
    राहुल द्रविड़3441088939.17
    महेंद्र सिंह धोनी3471059950.23

    कोहली ने रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड तोड़ा
    कोहली किसी एक टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारी में 2000 रन पूरे किए थे। कोहली भारत-वेस्टइंडीज मैच में सबसे ज्यादा 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने विंडीज के पूर्व बल्लेबाज डेसमंस हेन्स के 2 शतक को पीछे छोड़ दिया।

    एक टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

    बल्लेबाजकिसके खिलाफपारी
    विराट कोहलीवेस्टइंडीज34
    रोहित शर्माऑस्ट्रेलिया37
    सचिन तेंदुलकरऑस्ट्रेलिया40
    विवियन रिचर्ड्सऑस्ट्रेलिया44
    विराट कोहलीश्रीलंका44
    महेंद्र सिंह धोनीश्रीलंका45

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here