कोविड 19 से जंग:PGI ने की 71 नर्सिंग ऑफिसर्स की नियुक्ति; जारी किए अपॉइंटमेंट लेटर, जल्द करेंगे जॉइन

0
49

चंडीगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की स्थिति को देखते हुए PGI में स्टाफ को बढ़ाया जा रहा है। दिन-प्रतिदिन बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर PGI ने 71 नर्सिंग अफसरों की भर्ती की है। इन्हें अपॉइंटमेंट लेटर जारी कर दिए गए हैं और ये जल्द PGI के कोविड अस्पताल के अलावा अलग-अलग डिपार्टमेेंट्स में जॉइन करेंगे। इसके बाद मरीजों की सही से देखभाल हो सकेगी।

मंगलवार को चंडीगढ़ के प्रशासक VP सिंह बदनोर ने रिटायर्ड डाॅक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और IMA से भी अपील की थी कि वे चंडीगढ़ की हेल्थ अथाॅरिटी के साथ कोरोना से लड़ाई में योगदान दें।

बता दें कि मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक VP सिंह बदनोर की एक मीटिंग चंडीगढ़ प्रशासन, हेल्थ डिपार्टमेंट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अफसरों के साथ एक बैठक हुई थी।जिसमें उन्होंने रिटायर्ड डाॅक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और IMA से भी अपील की थी कि वे चंडीगढ़ की हेल्थ अथाॅरिटी के साथ कोरोना से लड़ाई में योगदान दें।

इसे लेकर उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ से कहा था अगर जरूरत है तो रिटायर्ड मेडिकल स्टाफ को कांट्रेक्ट पर पर नियुक्त करें। इसके बाद IMA PGI समेत चंडीगढ़ के सभी सरकारी अस्पतालों में अलग-अलग रिटायर्ड डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर लगा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here