बिहार में बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच लालू की बेटी ने किया ट्वीट

0
219

बिहार की राजनीति में बदलाव की संभावना दिखने लगी है. लालू परिवार की ओर से संकेत मिल गया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या  ने ट्वीट कर संकेते दे दिए हैं. इस ट्वीट में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना है जिसमें बिहार में सरकार बनाने की बात हो रही है और लालू यादव के नाम से यह गाना है. इस गाने के साथ रोहिणी ने एक लाइन का ट्वीट भी लिखी है. इस ट्वीट में रोहिणी आचार्या ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें गाने के बोल हैं ‘लालू बिना चालू ई बिहार ना होई’. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने के म्यूजिक और बोल इतने शानदार हैं कि कोई भी थिरकने को मजबूर हो जाए. खासकर वो जो लालू प्रसाद यादव या आरजेडी का समर्थक हो. इस वीडियो के साथ ही रोहिणी आचार्या ने लिखा है- ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी’.

रोहिणी आचार्या के इस ट्वीट से एक संकेत मिल गया है कि बिहार में बदलाव की तैयारी हो रही है. इस गाने में बिहार में शिक्षा और रोजगार की बात की गई है और यह बताया गया है कि बिहार में अगर बदलाव की तैयारी करनी है और विकास की बात बिना लालू प्रसाद यादव की सरकार के संभव नहीं है. इधर, लालू यादव की दूसरी बेटी चंदा यादव ने भी एक संकेत दे दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव की एक तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर पर लिखा गया है- ‘तेजस्वी भव: बिहार’. इस ट्वीट से माना जा रहा है कि बिहार की तस्वीर शायद बदलने की तैयारी हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here