हुराकन टेक्निका कार को लॉन्च कर दिया गया है। इसे 4.04 करोड़ रुपये की कीमत पर लाया गया है। वहीं, इसकी खासियत इसकी 325 किलोमीटर प्रति घंटे की शानदार स्पीड है। कार में आपको तीन शानदार ड्राइविंग मोड्स भी देखने कपों मिलते हैं। डिजाइन के मामलें इसे नेक्स्ट जनरेशन एयरोडायनामिकडिजाइन के साथ लाया गया है। यह एक रेसट्रैक मॉडल है जिसे नए 20-इंच के एलॉय व्हील्स और कार्बन-फाइबर इंजन कवर मिलता है। साथ ही हेक्सागोन के आकार के दोहरे एग्जॉस्ट पाइप, रियर स्पॉइलर , नया Terzo Millennio फीचर्स के साथ काला बंपर मिलता है। साथ ही बॉडी कलर को ब्लैक टच दिया गया है। लेम्बोर्गिनी नई हुराकन टेक्निका के इंजन में V10 5.2 नेचुरली-एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 640hp की मैक्सिमम पावर और 565 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
टेक्निका महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे की है। साथ ही ड्राइविंग को आरामडेक बनाने के लिए टेक्निका को स्ट्राडा, स्पोर्ट्स और कोर्सा जैसे मोड्स मिलते हैं। हर दिन ट्रैक ड्राइविंग कैलिब्रेशन के लिए मर्सिडीज की इस कार में LDVI (लेम्बोर्गिनी डिनमिका वीकोलो इंटीग्राटा) सिस्टम को भी जोड़ा गया है।कार के केबिन फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, कार्बन-सिरेमिक ब्रेक, बकेट-टाइप वेंटिलेटेड सीट्स, डोर ट्रिम्स के साथ एक स्पोर्टी टू-सीटर केबिन देखने को मिलता है। फीचर्स के लिए कार को डैसबोर्ड पर 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , कूल्ड ग्लव बॉक्स, पैडल शिफ्टर्स के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स के लिए कार में कई एयरबैग, हार्नेस सीट बेल्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।