Thursday, April 18, 2024
Home टॉप न्यूज़ MH-60 रोमियो हेलीकॉप्‍टर का दीदार, लॉकहीड मार्टिन ने नेवी डे पर शेयर...

MH-60 रोमियो हेलीकॉप्‍टर का दीदार, लॉकहीड मार्टिन ने नेवी डे पर शेयर की है तस्‍वीर

0
71

नौसेना दिवस के मौके पर शुक्रवार को MH-60 रोमियो हेलीकॉप्‍टर की पहली झलक देखने को मिली। अमेरिकी फर्म लॉकहीड मार्टिन () ने भारतीय नौसेना के लिए MH-60 रोमियो हेलीकॉप्‍टर की पहली तस्‍वीर साझा की। भारत ने गर्वंमेंट टू गर्वंमेंट डील के तहत 24 हेलीकॉप्‍टरों के लिए ऑर्डर बुक किया है।

भारतीय नौसैनिकों की जांबाजी को और बढ़ाने में मदद के लिए सौदे के तहत अमेरिकी फर्म लॉकहीड मार्टिन से MH-60 रोमियो हेलीकॉप्‍टर मिलने वाला है। आज इसकी पहली तस्‍वीर फर्म की ओर से साझा की गई है। इसपर भारतीय रंगों में लोगो भी लगा है।

दरअसल, चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका की ओर से भारत को जल्द से जल्द MH-60-Romeo हेलिकॉप्टर की डिलिवरी का ऐलान किया गया है। हेलिकॉप्टर का निर्माण करने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन के अधिकारी विलियम एल ब्लेयर ने दावा किया है कि अगले साल की शुरुआत में इसकी डिलिवरी कर दी जाएगी।  बता दें कि 24 हेलिकॉप्टरों की डील का ऐलान इसी साल फरवरी में किया गया था।

क्‍यों हैं खास ये हेलीकॉप्‍टर 

– पनडुब्बियों और पोतों पर अचूक निशाना लगाने की क्षमता वाला यह हेलिकॉप्टर समुद्र में तलाश एवं बचाव कार्यों में भी बेहद उपयोगी है।

– यह नावों को ट्रैक कर उनके हमलों को रोकने की क्षमता रखता है।

-MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर तमाम आधुनिक प्रणाली- सेंसर, मिसाइल और टॉरपीडो से लैस है।

– अमेरिकी नौसेना में इसे एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस हथियार के तौर पर तैनात किया गया है।

– अमेरिकी नौसेना में इसे एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस हथियार के तौर पर तैनात किया गया है।

-इसकी मदद से सतह रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्ध मिशन होंगे सफल

-रॉयल ऑस्‍ट्रेलियाई नेवी समेत दुनियाभर की नौसेना में मौजूद है ये हेलीकॉप्‍टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here