मेडागास्कर : स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्टेडियम में भगदड़; 16 की मौत, 75 जख्मी

0
102

अंतानानारिवो. मेडागास्कर की राजधानी अंतानानारिवो के महामासीना स्टेडियम में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई, 75 से ज्यादा जख्मी हो गए। मृतकों में तीन बच्चे भी हैं। यह मेडागास्कर के स्वतंत्रता दिवस की 59वीं वर्षगांठ थी।

राष्ट्रपति ने अस्पताल पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना

  1. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, समारोह के दौरान पारंपरिक मिलिट्री परेड आयोजित हुई। परेड खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने लोगों के बाहर जाने के लिए स्टेडियम का मेन गेट खोल दिया। इसके विपरीत पुलिस ने थोड़ी देर बाद गेट बंद कर दिया, जिससे स्टेडियम के अंदर भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ मच गई।
  2. 29 साल के प्रत्यक्षदर्शी जीन क्लाउड ने कहा, ‘जब कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ने मेन गेट खोला, तब मैं पहली लाइन में सबसे आगे था। मुझे भगदड़ में हल्की चोट आई।’
  3. मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोलिना ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी लोगों का हालचाल जाना। राजोलिना ने कहा, ‘स्टेडियम में क्षमता से ज्यादा लोग आ गए थे, यही कारण है कि यह दुखद घटना हुई। फिलहाल अस्पताल में सभी घायलों का अच्छे से इलाज चल रहा है।’
  4. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अंतानानारिवो में स्थित महामासीना म्यूनिसिपल स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 22 हजार लोगों की है। कार्यक्रम के दौरान क्षमता से दोगुने लोग इकट्ठा हो गए। स्टेडियम में विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
  5. इससे पहले भी इसी स्टेडियम में सितंबर 2018 में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मच गई थी। उस दौरान एक की मौत और 30 जख्मी हुए थे। वहीं, 26 जून, 2016 को एक जलसा के दौरान बम ब्लास्ट हुआ था। तब तीन की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here