मुंबई से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को महाराष्ट्र के जलगांव में दुर्घटना का शिकार होते-होते बची। दरअसल ट्रेन के कुछ कोच पटरी से उतर गए। इस घटना में एक भी यात्री घायल नहीं हुआ। सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस आफिसर शिवाजी सुतर ने प्रेट्र को यह जानकारी दी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच S5 और S6 दोपहर 12.38 बजे भुसावल डिविजन में चालिसगांव और वागली स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए।
घटना के बाद तुरंत रेलवे स्टाफ ने फुर्ती दिखाई और पटरी से उतरे कोच को सही कर दिया जिसके बाद 1.06 pm पर ट्रेन दोबारा चल पड़ी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि ट्रेन से इसके कोच अलग हो जाते हैं तो स्वत: यह थोड़ी दूर चलकर रुक जाती है।