ENTERTAINMENT : ‘मैं फैन नहीं हूं…’, ‘बिग बॉस 18’ से निकलते ही बदले हेमा शर्मा के सुर, सलमान खान पर दिया बड़ा बयान

0
90

हेमा शर्मा सोशल मीडिया का जाना-पहचाना नाम है. वो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आई थीं. ‘बिग बॉस 18’ से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट हेमा शर्मा ने हाल ही में सलमान खान पर बड़ा बयान दिया है. शो से निकलते ही हेमा शर्मा के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो सलमान खान की फैन नहीं हैं, लेकिन शो से निकलने के बाद उन्हें बस इस बात का अफसोस है कि वो भाईजान के साथ सेल्फी नहीं ले पाईं.

हेमा शर्मा ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में बात की. इस इंटरव्यू में वो सलमान खान से मिलने के बारे में कहती हैं कि वो भाईजान की फैन नहीं हैं. वो बस उनकी इज्जत करती हैं. वो कहती हैं कि उन्हें किसी भी एक्टर से मिलने का शौक नहीं है और जिससे भी वो मिलना चाहती हैं, उनसे मिलना काफी आसान है.

एक्ट्रेस के मुताबिक उनसे मेहनत ही सलमान खान ने कराई है. वो कहती हैं कि वो सलमान की फैन नहीं हैं. वो बस उनका सम्मान करती हैं. हेमा का मानना है कि सम्मान से बड़ी दुनिया में कोई चीज नहीं है. बाकी वो किसी की भी फैन नहीं हैं. वो बताती हैं कि उनके इंडस्ट्री में आने की वजह भी सलमान खान हैं. सलमान खान के साथ सेल्फी न मिल पाने का उन्हें काफी दुख है और वो चाहती हैं कि एक्टर बर्थडे पर उन्हें बुला उनके साथ सेल्फी खिंचवालें.

हेमा शर्मा को सोशल मीडिया पर वायरल भाभी के नाम से जाना जाता है. वो अक्सर ऐसे कंटेंट क्रिएट करती हैं जिसे काफी पसंद किया जाता है. इंस्टाग्राम से लोकप्रियता हासिल कर चुकीं हेमा बिग बॉस 18 से स्टार बन गई हैं. भले ही शो में उनका सफर कुछ ही दिनों में खत्म हो गया है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here