Valentine’s Day Makeup Tips : इन 10 Beauty Trends के साथ आज की शाम बनाएं खास

0
79

एक बार फिर से प्यार दिन वैलेंटाइन डे आया है। ऐसे में आपको अपनी प्लानिंग में आउटफिट के साथ मेकअप का भी खास ख्याल रखना होगा।लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड अपनाने से आप स्टाइलिश नजर आएंगी।साथ ही आपकी वैलेंटाइन डे की शाम और भी रंगीन हो जाएगी। आइए, जानते हैं 10 ब्यूटी ट्रेंड-

न्यूट्रल न्यूड्स
आप कहीं रोमांटिक डिनर डेट पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं, तो न्यूट्रल न्यूड्स शेड्स आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए काफी है।इस शेड की खासियत यह है कि यह नाइट लुक के लिए सबसे बेस्ट है।न्यूट्रल न्यूड्स को 90s का सबसे पॉपुलर ट्रेंड माना जाता था, जिसकी आज एक बार फिर से वापसी हुई है। इस लुक को अप्लाई करने के लिए अपने चेहरे को प्राइमर लगाकर हाइड्रेट कर लें।इसके बाद अपने चेहरे के हिसाब से फाउंडेशन का सही शेड और कंसीलर लगा लें।बेस के सेट हो जाने के बाद एक चुटकी फेस पाउडर लेकर अपने मेकअप को सेट कर लें।हाइलाइटर और कॉन्टोर का इस्तेमाल चिकबोन्स को चमकाने के लिए करें।आंखों पर गोल्डन आइशैडो लगाने के बाद न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कम्पलीट करें।

स्मोक शो 
अपने लुक में एक्स्ट्रा तड़का लगाने के लिए आप स्मोक शो ऑप्शन भी चुन सकती हैं।नाइट आउट के लिए स्मोकी आईज सबसे बेहतरीन लुक है।
अपने चेहरे पर हाइड्रेटिक क्रीम लगाएं।साथ ही आंखों के नीच काले घेरे छुपाने के लिए सीरम लगाना न भूलें।इस लुक में आपकी आंखें सबसे ज्यादा हाइलाइट होनी है इसलिए आप आंखों के नीचे कंसीलर लगाकर लाइन्स छुपा लें।इसके बाद पलकों के ऊपर काजल लगाएं।इसके ऊपर हल्का सा ब्राउन आईशैडो लगा लें। इसके बाद गिल्टर लगाकर अपनी आंखों को स्मॉजी इफेक्ट दें।इसके बाद लुक को कम्पलीट करते हुए डार्क या कोई न्यूड शेड की लिपस्टिक लगा लें।

 

रेडियन्ट पिंक 
अपनी रेडियन्ट खूबसूरती को निखारने के लिए पिंक कलर का इस्तेमाल करें।ब्राइट, फ्लर्टी  लुक देने के लिए आंखों पर पिंक कलर का आइशैडो लगाएं।साथ ही वाइब्रेट पिंक कलर हाइटलाइट से अपनी चिकबोन्स को हाइलाइट करना न भूलें।आपका बार्बी पिंक लुक रात को रंगीन बनाने के लिए काफी है।इस लुक को क्रिएट करने के लिए याद रखें कि आपको पिंक कलर का ही इस्तेमाल करना है इसलिए पिंक कलर शेड को अपने हिसाब से चुनें।

 

बेरी ब्लश 
रेड और पिंक का क्लासिक मेकअप हमेशा से एक बेस्ट ऑप्शन होता है क्योंकि ये ऑफबीट कलर्स मिक्ससर होता है।इसमें आप पर्पल कलर को भी शामिल कर सकते हैं।वहीं, पर्पल और बरगंडी कलर की लिपस्टिक हर किसी को पसंद आती है।ये रंग सभी को लुभाते हैं। इस लुक के लिए आपको सॉफ्ट पिंक कलर और पर्पल आइशैडो को मिक्स करके पलकों पर लगाना है।आप काजल का इस्तेमाल न करके फेक आइलैशेज लगा सकती हैं।न्यूड कलर से चिकबोन्स को हाइटलाइट करें और क्रीमी पर्पल लिप्स वैलेंटाइन डे लुक को परफेक्ट बनाने के लिए काफी है।

 

makeup

 

पिची पंच 
मोनोक्रॉम पीच को आप वैलेंटाइन डे मेकअप के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।आप इसी कलर का आइशैडो, लिपस्टिक और ब्लश लगाकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं। कैंडल लाइट डिनर के लिए यह लुक बेहद खास है।गुलाबी गाल और सॉफ्ट ब्लश करते हुए लिप्स इस शाम को और भी रंगीन बना देंगे।

 

ब्राजेन बोल्ड 
आप बोल्ड लुक भी अपना सकती हैं, इसके लिए आपको विंग कैट आइलाइनर लगाकर डार्क रेड लिपस्टिक से अपने लुक को कम्पलीट करना होगा।वहीं, मिनिमल ब्लश रखते हुए आपको चीक बोन्स और नाक को वी कट देते हुए हाइलाइट करना है। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आपको याद रखना होगा कि आप ज्वैलरी को मिनिमल रखें।

 

मॉर्डन मेटेलिक 
वी डे पर ग्लैमरस लुक पाने के लिए आपको अपने मेकअप में ग्लिटर शेड को एड करना होगा।सॉफ्ट पिंक कलर लगाने से आपके चिक बोन्स हाइलाइट हो जाएंगे।साथ ही आपको इसी कलर का शिमर भी इस्तेमाल करना होगा।सॉफ्ट पिंक और ब्राउन कलर प्लेलेट आपके डार्क आइलाइनर और पलकों को हाइलाइट करेगा।साथ ही पिंक लिप ग्लोस आपको एक्सट्रा ग्लैमरस लुक देगा।

 

रॉयल टच 
खुद को रॉयल टच देने के लिए आपको ट्रेडिशनल स्मोकी आइज बनानी होगी।इसके साथ ही आप ब्लू और पर्पल कलर के मिक्सअप के साथ इस लुक को कम्पलीट कर सकते हैं। वाइब्रेट ब्लू आइज के लिए आपको वाइलेट कलर का इस्तेमाल करते हुए आंखों को डार्क काजल और मस्कारा लगाकर हाइलाइट करना होगा।इस मेकअप को करते हुए आपको इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना होगा कि आप मिनिमल मेकअप लुक रखना है, तभी आपकी आंखें हाइलाइट हो पाएंगी।वहीं, न्यूड या पिंक लिपस्टिक शेड आपके लुक में चार-चांद लगा देगी।

 

makeup

सनसेट आइज 
इस लुक में पूरा रोल आपकी आंखों का है।सबसे पहले आप वाइट आइशैडो को पलकों के कोने पर फैलाएं, इसके बाद वाइट ग्लिटर शिमर के साथ अपनी आंखो पर इसे ब्लेंड करें।आपको कलर्स का यूज करके पिंक और ऑरेज कलर इफेक्ट देना।अपनी पलकों को क्लर करते हुए मेकअप को मिनिमल रखें।आखिर में सॉफ्ट पिंक लिप्स के साथ आप रात में चमकने के लिए तैयार हैं।

इनर गोल्थ 
अगर आपको सारी चीजें डार्क पसंद है, तो वी डे पर आपको डार्क मेकअप लुक ही क्रिएट करना चाहिए।कई बार मेकअप को गलत अप्लाई करते हुए कई बार यह डरावना लुक बन जाता है, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप ध्यान से यह लुक बनाएं।सबसे पहले अपनी आंखों और लिप्स पर फोकस करते हुए मिट्टी के रंग यानी ब्राउन से मिलते हुए कलर को चुनें।इसके बाद आपको डार्क शेड की लिपस्टिक जैसे नेवी ब्लू या ब्लैक चुननी होगी।याद रखें कि आपको ओवर मेकअप नहीं करना है।अपनी आंखों को काजल लगाकर हाइलाइट करें।

आप इन मेकअप टिप्स से अपनी वैलेंटाइन डे की शाम खास बना सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here