ENTERTAINMENT : ‘अनुपमा’ को कई एक्टर्स ने कहा अलविदा, तो रुपाली गांगुली पर उठने लगे सवाल, अब को-स्टार के बचाव में आए कुंवर अमर

0
94

टीवी का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ बीते काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. कई सितारों ने शो से किनारा कर लिया जिसमें लीड रोल निभा चुके मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे का नाम भी शामिल है. मदालसा और सुधांशु के बाद कई सितारों ने शो छोड़ दिया जिसके बाद से लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. एक्ट्रेस ने अभी तक इस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन एक्ट्रेस के को-स्टार कुंवर अमर ने उनका बचाव करते हुए बयान दिया है.

निधि शाह, गौरव खन्ना, निशि सक्सेना हाल ही में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे. मदालसा शर्मा ने भी इंटरव्यू में इशारा किया था कि उनके शो छोड़ने के पीछे लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का हाथ है. रुपाली ने उनके पीठ पीछे डायरेक्टर से उनकी शिकायत लगाई थी. अब अनुपमा में तापिश के रोल में नजर आने वाले कुंवर अमर ने रुपाली का बचाव किया है.

वो कहते हैं कि ये बहुत बचकाना है कि किसी ने किसी की वजह से शो छोड़ा. एक एक्टर के तौर पर किसी दूसरे की वजह से शो छोड़ना काफी मुश्किल है. वो टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कहते हैं, ‘एक चैनल है, फिर चैनल हेड होते हैं. फिर प्रोड्यूसर, राइटर, क्रिएटिव डायरेक्टर होते हैं जिनकी वजह से शो चलता है. इसलिए एक इंसान पर आरोप लगाना गलत है.’ अमर का मानना है कि किसी के खिलाफ बातें उड़ती हैं जिसे बाद में बड़ा कर दिया जाता है.बता दें, बीते दिनों सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रुपाली गांगुली के साथ लड़ाई की वजह से ही सितारों ने शो छोड़ा. ज्यादातर लोगों के शो छोड़ने के की वजह डायरेक्टर राजन शाही और रुपाली गांगुली संग उनकी अनबन है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here