मोदी जापान में भारतीय समुदाय से मिले, मुलाकात से पहले ट्रम्प बोले- भारत का ज्यादा टैरिफ लगाना अस्वीकार्य

0
80

ओसाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे। वे ओसाका के स्विसोटेल नानकाई होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से मिलें। समिट के दौरान वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित दुनिया के कई शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हूं। भारत अमेरिका के खिलाफ काफी टैरिफ लगा रहा है। हाल ही में इसमें और इजाफा किया गया है। यह अस्वीकार्य है और उन्हें टैरिफ को वापस लेना चाहिए। मोदी छठी बार जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘‘सुबह-सुबह ओसाका पहुंचा। आने वाले दो दिनों में शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठक होगी। इस दौरान उनसे वैश्विक महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा होगी। नेताओं के सामने वैश्विक समस्याओं पर भारत का दृष्टिकोण रखा जाएगा।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here