मोदी का ट्वीट, चंद्रयान का हैशटैग…2019 में Twitter पर सिर चढ़कर बोला इनका जादू

0
75

साल 2019 खत्म हो रहा है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने 2019 के अंत में end-of-year डेटा जारी किया है. इसमें कंपनी ने बताया है कि इस साल भारत में Twitter पर टॉप ट्रेंड्स क्या रहे हैं.  इस डेटा में टॉप ट्वीट्स, ट्रेंड्स और ट्विटर हैंडल्स के बारे में है.

2019 में भारत में Twitter पर रहे टॉप ट्रेंड्स की बात करें तो यहां #cwc19 और #chandrayaan2 सबसे ऊपर रहे हैं.

इस साल के टॉप ट्वीट्स की बात करें तो यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट सबसे ऊपर है.

Golden tweet of 2019

ये ट्वीट पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद किया था. इसे सबसे ज्यादा लाइक और रीट्वीट किया गया है.

modi-tweet_121019020323.jpg

स्पोर्ट्स कैटिगरी का टॉप ट्वीट

स्पोर्ट्स कैटिगरी में सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया ट्वीट विराट कोहली का है. इस ट्वीट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को बर्थडे विश किया है साथ में उन्होंने एक फोटो भी ट्वीट की है. इस फोटो में कोहली और धोनी एक साथ हैं.

एंटरटेनमेंट कैटिगरी

एंटरटेनमेंट कैटिगरी में सबसे ज्यादा रीट्वीट तमिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के नाम रहा है. ऐक्टर विजय का एक ट्वीट है जिसमें उन्होंने Bigil फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस ट्वीट को सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है.

इस साल भारत में रहे ये टॉप-10 हैशटैग्स

top-hashtag_121019020822.jpg

2019 में भारत में टॉप-10 हैशटैग्स में नंबर-1 पर लोकसभा चुनाव 2019 का हैशटैग रहा है – #loksabhaelections2019. दूसरे नंबर पर चंद्रयान 2 है, जबकि तीसरे नंबर पर वर्ल्ड कप से जुड़ा हैशटैग है.

इस साल ये अकाउंट्स सबसे ज्यादा बार मेंशन किए गए हैं 

इसमें दो कैटिगरी को शामिल किया है –एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स.

एंटरटेनमेंट कैटिगरी में टॉप ट्विटर हैंडल्स में नंबर-1 पर अमिताभ बच्चन रहे हैं. दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं. तीसरे पर सलमान खान, जबकि चौथे नंबर पर शाह रूख खान हैं.

top-actor_121019020949.jpg

इसी कैटिगरी में फीमेल टॉप ट्विटर हैंडल्स की बात करें तो यहां नंबर-1 पर सोनाक्षी सिन्हा का ट्विटर हैंडल है, जबकि दूसरे नंबर पर अनुष्का शर्मा हैं.

actor-female_121019021041.jpg

स्पोर्ट्स कैटिगरी के टॉप ट्विटर हैंडल में इस साल विराट कोहली नंबर-1 रहे हैं.

sports-male_121019021148.jpg

फीमेल कैटिगरी में पीवी सिंधु नंबर-1 हैं. 

sports-female_121019021226.jpg

इस साल के टॉप पॉलिटिक्स हैंडल – मेल

इस साल के टॉप पॉलिटिक्स हैंडल – फीमेल

female-leaders_121019021444.jpg

इस साल भारत में ट्विटर पर लोगों ने सबसे ज्यादा इन Emojis को यूज किया है.

emojis-top_121019021537.jpg

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here