पटना. यूं तो मानसून के बिहार आए एक पखवारा बीत गया, लेकिन पहली जोरदार बारिश रविवार दिन से शुरू हुई। रविवार देर रात तक झमाझम बारिश होती रही। सोमवार को भी रूक-रूककर बारिश हो रही है। बारिश के चलते गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। पहली जोरदार बारिश में पटना पानी-पानी हो गया। जल जमाव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पटना सिटी स्थित एनएमसीएच के आईसीयू और वार्ड में घुटने तक पानी भर गया। पानी के साथ मछलियां भी आ गईं और वार्ड में तैरने लगीं। दवा भंडार कक्ष में भी पानी भर गया। अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह पानी को बाहर निकाला। जल जमाव के चलते आईसीयू बंद करना पड़ा है। आईसीयू को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है।
बोरिंग रोड, शिवपुरी, कदमकुंआ, लोहानीपुर, जगतनारायण रोड, राजेंद्रनगर समेत राजधानी के कई इलाकों में जल जमाव के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।