फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ Moto Razr भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
51

Motorola ने भारत में अपना फोल्डेबल डिस्प्ले वाला समार्टफोन Moto Razr लॉन्त कर दिया है. इसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये रखी गई है. उम्मीद की जा रही थी कि इसकी कीमत 1 लाख रुपये के अंदर होगी, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया है.

हाल ही में सैमसंग ने भारत में फोल्डेबल डिस्प्ले वाला Galaxy Z Flip लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये है. दोनों स्मार्टफोन्स में क्वॉलिटी और हार्डवेयर को कंपेयर करें तो Galaxy Z Flip मोटो रेजर से आगे निकलता है.

हालांकि ये बाद अलग है कि मोटो रेजर के लिए नोस्टैल्जिया फैक्टर काम कर सकता है. एक वक्त में मोटो रेजर काफी पॉपुलर हुआ करता था. लेकिन अभी के स्मार्टफोन मार्केट को देखें तो भारत में ये स्मार्टफोन कितना बिकेगा कहना मुश्किल है.

बहरहाल इस स्मार्टफोन के लिए आज से आप प्री बुकिंग करा सकते हैं. इसकी बिक्री 2 अप्रैल से शुरू होगी. इसे ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर की बात करें तो इसके साथ सिटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

रिलायंस जियो की तरफ से डबल डेटा ऑफर दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको 4,999 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.

Moto Razr (2019) स्पेसिफिकेशन्स

Moto Razr में 6.2 इंच की मुड़ने वाली OLED डिस्प्ले दी गई है जो HD+ है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 21:9 का है. सेकंडरी या कवर डिस्प्ले 2.7 इंच का है. फोन फोल्ड करने के बाद आप इस डिस्प्ले पर नोटिफिकेशन्स देख सकेंगे, सेल्फी क्लिक कर सकेंगे और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं.

Moto Razr में Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन में एक ही कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है. इसे आप सेटिंग्स में बदलाव करके सेल्फी कैमरे के तौर पर भी यूज कर सकते हैं.

Moto Razr 2019 फोन के चिन पर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए USB Type C का सपोर्ट है और इसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट नहीं दिया गया है.

इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

Moto Razr की बैटरी 2,510mAh की है और इसके साथ 15W का फास्ट चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here