अशोकनगर | ब्लड बैंक स्टाफ की लापरवाही से मंगलवार को जिला अस्पताल में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। पहाड़ा गांव निवासी अभिषेक पुत्र जगदीश प्रजापति को खून की कमी के चलते भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तत्काल खून चढ़ाने के लिए कहा। परिजनों ने गांव से चंद्रपाल सिंह को बुलाया।
नर्स हेमलता पटेल ने बगैर जांच खून तो ले लिया पर इसके बाद कहा कि अभिषेक का ब्लड ग्रुप एबी पॉजीटिव बैंक में मौजूद ही नहीं है। निजी ब्लड बैंक से इंतजाम कर लें। एक्सचेंज की तैयारी की गई, इस में दो घंटे लग गए। और बच्चे की मौत हो गई। श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने इस मामले में क्रिमिनल केस दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।