MP : इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
53

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में रुक-रुककर हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. भोपाल सहित कई जगह सड़के तालाब बन गई हैं. लगातार बारिश के चलते नर्मदा पुरम के तवा डैम का एक गेट खोल दिया गया है. तवा डैम के गेट खुलते से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसी तरह सीहोर, रायसेन, डिडौंरी और छिंदवाड़ा में भी रातभर से रुक रुक बारिश का दौर जारी है.

वहीं मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि, अलग अलग स्थानों पर बने तीन मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार सुबह से लेकर देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा. बारिश के चलते नदी, नाले और डैम ओवरफ्लो हो गए हैं. अब नदी नालों का पानी खेतों की ओर बह रहा है जिससे किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक ने बताया, वर्तमान में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ जैसलमेर में कोटा से उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से सीधी डाल्टनगंज दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. वहीं एक और अन्य ट्रफ कोंकण से लेकर गहरे कम दबाव के क्षेत्र से होकर छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना गहरे कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इन मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी अरब सागर में मिल रही नमी के कारण मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है.

तोमर ने बताया कि ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभागों के जिलों में झमाझम बारिश होगी. भोपाल, जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में बादल बने रहेंगे और बीच-बीच में रुक-रुक कर बारिश भी हो सकती है. वहीं 3 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव जैसी स्थिति बन गई जिसके चलते शिक्षा विभाग ने स्कूल की छुट्टी भी कर दी है. आज दोपहर तक इंदौर समेत कुछ जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा. बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. उमरिया, अनूपपुर, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here