इंदौर. शहर के पश्चिमी इलाके की प्यास बुझाने वाले यशवंत सागर ने नगर निगम की चिंता दूर कर दी है। पहली बारिश में ही तालाब लगभग 90 फीसदी भर गया है। निगम इस तालाब से हर दिन 30 एमएलडी (मिलियन लीटर) पानी लेता है, जो एयरपोर्ट रोड, बाणगंगा, महाराणा प्रताप नगर, राजमोहल्ला और जवाहर मार्ग पर सप्लाय होता है। तालाब में पानी आने का फायदा यह होगा कि नर्मदा का पानी इस क्षेत्र में डायवर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अफसरों के मुताबिक, 1.75 लाख आबादी को अब यशवंत सागर से ही सप्लाय करेंगे। इधर, बिलावली तालाब से निगम सप्लाय नहीं कर रहा है, क्योंकि तालाब पूरा नहीं भर सका है।
आधे भी नहीं भरे पांच तालाब
तालाब क्षमता मौजूदा स्थिति
यशवंत सागर 19 18.0
बड़ा बिलावली 34 15.7 छोटा बिलावली 12 0
बड़ा सिरपुर 16 7.2
छोटा सिरपुर 13 7.11
पिपलियापाला 22 7.0
लिंबोदी 16 6.0