मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में वैगनआर कार पलटकर रोडवेज बस से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र, आधार कार्ड के माध्यम से पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी है। मृतकों में एक पुलिस कांस्टेबल, रक्षा मंत्रालय का कर्मी भी बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक मुजफ्फरनगर की ओर से मेरठ की तरफ जा रहे थे, जबकि मेरठ के सोहराबगेट डिपो की रोडवेज बस मुजफ्फरनगर जा रही थी। मंसूरपुर में देवराना होटल के निकट हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में पलट गई, जो रोडवेज बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था, कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकालकर मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। मंसूरपुर इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि मृतकों के पास आईडी कार्ड मिले है। कुलदीप मिश्रा पुत्र विशाल मनी प्रसाद निवासी जिला थाल उत्तरकाशी, उत्तराखंड, अमन गौतम हीरालाल गौतम, रक्षा मंत्रालय के मेरठ क्षेत्र में तैनात कर्मी दिनेश यादव समेत चार की मौत हो गई। दुर्घटना में सभी के मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मृतकों के स्वजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क दुर्घटना के बाद रोडवेज बस में सवार यात्रियों में भी चींख-पुकार मच गई। रोडवेज बस की रफ्तार तेज थी, लेकिन हाईवे कट के निकट चालक स्पीड कम रखते हैं। कार टकराने के दौरान बस का अगला हिस्सा एक साइड से क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराया है।