श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर जालंधर में सजा नगर कीर्तन

0
52

श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर रविवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा नौवीं पातशाही दुख निवारण साहिब, गुरु तेग बहादुर नगर से शुरू होकर रेनबो रोड, ग्रैंड माल रोड माडल टाउन मार्केट गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, माडल टाउन, तारा माउंट होटल रोड, गुरु तेग बहादुर चौक, मेंबरों रोड, टंकी वाला पार्क, होटल पृथ्वी प्लेनेट रोड, भाई जैता जी मार्केट से होते हुए संपन्न होगा।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा नौवीं पातशाही दुख निवारण साहिब गुरु तेग बहादुर नगर से शुरू होकर रेनबो रोड ग्रैंड माल रोड माडल टाउन मार्केट गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन तारा माउंट होटल रोड गुरु तेग बहादुर चौक मेंबरों रोड टंकी वाला पार्क आदि होते हुए संपन्न होगा।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सुंदर सजी पालकी साहिब तथा गुरु के पांच प्यारों की अगुआई में निकाले गए नगर कीर्तन में जिले भर से संगत शामिल हुई। विभिन्न संस्थाओं की तरफ से लंगर लगाया गया और पुष्पवर्षा करके नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया है। इस दौरान पूरा शहर ‘बोले सो निहाल’ के जयघोष से गूंज उठा।

jagran

इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर के अध्यक्ष जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन तथा उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रबंधक कमेटी की तरफ से व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक गुरुद्वारा साहिब में रोजाना रात्रि समागम किए जा रहे हैं, जिसमें राज्य भर से रागी जत्थे के सदस्य शामिल होंगे। नगर कीर्तन में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट, गतका पार्टियों के अलावा ढोल ताशे तथा बैंड बाजे भी शामिल हुए।

jagran

इस मौके पर प्रबंधक कमेटी से मनजीत सिंह ठुकराल, कमलजीत सिंह, जोगिंदर सिंह लायलपुरी, कंवलजीत सिंह ओबरॉय, जगजीत सिंह खालसा, परमजीत सिंह कानपुरी, रविंद्र सिंह, अजीत सिंह खुराना, रणजीत सिंह कानपुरी, सतनाम सिंह, अरविंदर सिंह भाटिया, दविंदर सिंह, सुरजीत सिंह सेठी, हरदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, दलजीत सिंह, अवतार सिंह गोल्डी, बीबी गुरचरण कौर, बीबी प्रीतम कौर, बीबी गुरविंदर कौर, बीबी हरपाल कौर, बीबी कमलजीत कौर, मनदीप सिंह, बीबी कुलविंदर कौर व बीबी राजिंदर कौर सहित गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here