नालंदा : नाइट कर्फ्यू के दौरान बैंक मैनेजर के घर में 5 लाख की हुई चोरी

0
55

नालंदा में नाइट कर्फ्यू के दौरान एक बैंक मैनेजर के घर में 5 लाख की चोरी हुई है। चोर घटना नगर थाना क्षेत्र के बैगनावाद मोहल्ले की है। रविवार देर रात पिछले दो दिनों से बंद पड़े घर में चोर घुसे और कैश, जेवर व कपड़े समेत 5 लाख रुपए की संपत्ति लेकर फरार हो गए। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो दंग रह गए। इसके बाद पड़ोसियों ने गृहस्वामी को सूचना दी।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पिछले 24 घंटे में चोरी की दूसरी वारदात को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्ती तेज होती है शायद चोरी की वारदात को अंकुश लग पाता। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करे और चोरों की गिरफ्तारी करे।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि SBI के मैनेजर के घर में चोरी हुई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिसकर्मियों को रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। चोरों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

घरवालों से जानकारी लेती पुलिस।
घरवालों से जानकारी लेती पुलिस।

शादी समारोह में गया था देखरेख करने वाला

बैंक मैनेजर ब्रजेश कुमार ने बताया कि वह SBI पटना में कार्यरत हैं। पूरा परिवार पटना में ही रहता है। घर की देखभाल के लिए उनका भतीजा वहां रहता था। लेकिन दो दिन पहले वह शादी समारोह में शामिल होने गया था। पड़ोसियों ने जानकारी दी तो मैं आज पटना से यहां आया। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने कैश, नगद समेत 5 लाख रुपए के सामान चुरा लिए। वरीय अधिकारियो से मांग है कि जल्द से जल्द इस घटना का उद्भेदन करें।

शनिवार देर रात भी गढ़पर मोहल्ले में हुई थी चोरी

बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले में 2 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले का खुलासा रविवार सुबह तब हुआ जब गृहस्वामी की पत्नी सोनी देवी सोकर उठीं। चोरों ने अलमारी में रखे 5 हजार कैश और जेवर समेत 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here