पड़ोसियों ने महिला की लाठी से पीट पीटकर की हत्या

0
55

कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बाक्या गांव में आपसी विवाद में पड़ोसियों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। डंडों से मारपीट में घायल महिला को सुल्तानपुर अस्पताल में लाया गया। वहां से एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान अनोखबाई (34) की मौत हो गई। सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई।

अनोखीबाई के पति राजेन्द्र ने बताया कि वो अमरपुरा गांव में मजदूरी के तहत इंटरलॉकिंग का काम करते हैं। सोमवार को काम से लौटने के दौरान रास्ते मे शराब के नशे में पड़ोसियों ने मारपीट की थी। रात 8 बजे करीब घर पहुंचने पर पत्नी को सारी बात बताई। इस पर पत्नी गुस्सा हुई, जोर-जोर से बोलने लगी, जो पड़ोसियों ने सुन लिया। थोड़ी देर बाद पप्पू और उसके तीन भतीजे पुरुषोत्तम, सुरेश और नरेंद्र डंडे लेकर घर में घुस गए। उस दौरान घर पर दो बेटियां,1 बेटा, पत्नी और मां मौजूद थी। पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। चारों ने मिलकर परिवार के सदस्यों पर डंडों से वार किया। हमले में पत्नी गंभीर घायल हो गई। उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुआ। रास्ते में पुलिसकर्मी मिल गए, जो उन्हें लेकर सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचे।

महिला की मौत सूचना पर सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई।
महिला की मौत सूचना पर सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई।

राजेन्द्र ने बताया कि कुछ समय पहले पड़ोसी नरेंद्र के भाई ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत सुल्तानपुर थाने में दी थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। सीएलजी की बैठक में पुलिस ने समझौता करवाया था। तब से ही पड़ोसी रंजिश रख रहे थे।

सुल्तानपुर थाना सीआई छुट्टन लाल ने बताया कि देर रात राजेन्द्र शराब के नशे में था। आपसी कहासुनी के बाद पड़ोसियों ने उससे मारपीट की थी। पत्नी गुस्सा हो गई और जोर-जोर से पड़ोसियों को बोलने लगी। तभी आरोपियों ने डंडों से उस पर हमला कर दिया। अंदरुनी चोट लगने वो घायल हो गई। इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया। बेटी से छेड़छाड़ होने की जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here