Tuesday, April 16, 2024
Home ऑटोमोबाइल मारुति की लोक​प्रिय हैचबैक का आ रहा है नया अवतार, जानें लांचिंग...

मारुति की लोक​प्रिय हैचबैक का आ रहा है नया अवतार, जानें लांचिंग पर क्या है रिपोर्ट

0
54

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन तस्वीरों में सेलेरियो को स्पोर्ट किया गया है वह इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट है। नई-जेन सेलेरियो को पावर देने के लिए 1.0-लीटर K10B तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 67 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।

 Next- Gen Maruti Celerio: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में जल्द अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सेलेरियो की नई पीढ़ी लॉन्च करने जा रही है। इस कार को सबसे पहले 2014 में लॉन्च किया गया था और इसे अब तक सिर्फ एक बार मिड-लाइफ अपडेट दिया गया है। जिसके बाद अब कंपनी इसे एक नया रूप देने की तैयारी कर रही है। नई पीढ़ी की सेलेरियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। जिसमें इसके एक्सटीरियर के बारे में जानकारी सामने आई है।

साइज में बड़ी होगी नई सेलेरियोसामने आई तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई-जेन सेलेरियो को ‘YNC’ कोडनेम दिया गया है। यह कंपनी के लाइट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं हाल ही की स्पाई तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है, कि नया-जेनरेशन मॉडल आउटगोइंग मॉडल की तुलना में आकार में बड़ा होगा। जिसमें लंबा व्हीलबेस और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा। इसके फ्रंट में एक स्लीक रेडिएटर ग्रिल, स्पोर्ट्स हैलोजन हेडलैम्प्स और फ्रंट टर्न इंडिकेटर फेंडर दिए जाएंगे।

 इंजन स्पेक्स: यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन तस्वीरों में सेलेरियो को स्पोर्ट किया गया है, वह इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट है। नई-जेन सेलेरियो को पावर देने के लिए 1.0-लीटर K10B तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 67 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा इस हैचबैक पर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन मिलने की भी संभावना है। ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ वैकल्पिक पांच-स्पीड AMT भी दिया जा सकता है।
सेफ्टी फीचर्स: बतौर फीचर्स 2021 सेलेरियो के साथ कीलेस एंट्री, पावर विंडोज, मैनुअल एचवीएसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स आदि शामिल होंगे। सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंटल एयरबैग, EBD के साथ ABS, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे अगले साल के मिड में लॉन्च करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here