बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट और उनकी बहन रंगोली चंदेल ऋतिक रोशन पर अक्सर हमला करती रही हैं। लेकिन एक ओर जहां ऋतिक ने विवादों से बचने के लिए अपनी फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट बदली, ताकि यह कंगना की मेंटल है क्या (अब जजमेंटल है क्या) से क्लैश न हो। तो वहीं, अब कंगना भी ऋतिक के सवालों पर बचती नजर आ रही हैं।
ऋतिक के सवाल पर कंगना ने फेरा मुंह
रोशन परिवार इन दिनों ऋतिक की बहन सुनैना के आरोपों के चलते विवादों में है।ऋतिक मामले में मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर कंगना का रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने अपना मुंह फेर लिया और कहा, “तुम लोग पकते नहीं हो क्या एक ही बात से। दुनिया कहां से कहा पहुंच गई है। आगे बढ़ो।”
क्या है मामला
दरअसल, सुनैना का कहना है कि फैमिली उन्हें उनके मुस्लिम बॉयफ्रेंड (रूहेल अमीन) से नहीं मिलने दे रही है। सुनैना ने मीडिया से बातचीत में परिवार से अलग रहने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि पैसों की तंगी के चलते वो घर का किराया चुकाने में असमर्थ हैं।