अब बिना एक भी पैसे दिए बुक कर सकेंगे JioFiber पोस्टपैड प्लान

0
168

रिलायंस जियो उन सभी कस्टमर्स के लिए एक विशेष ऑफर दे रहा है, जिन्हें नया JioFiber कनेक्शन मिल रहा है। कस्टमर्स जीरो कॉस्ट बुकिंग पर नया JioFiber कनेक्शन पा सकते हैं। इसके तहत चुनिंदा पोस्टपेड प्लान पर ब्रॉडबैंड राउटर के लिए इंस्टॉलेशन और डिपॉजिट के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा, नए कस्टमर्स तीन, छह या बारह महीने के पोस्टपेड प्लान में से एक चुन सकते हैं, जो ऑन डिमांड टीवी, 400+ चैनल और अतिरिक्त OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स पा सकते हैं।

Jio 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये की कीमत वाले पोस्टपेड JioFiber प्लान पर विशेष लाभ दे रहा है। जो कस्टमर्स इन नए JioFiber पोस्टपेड प्लान में से किसी एक को चुनते हैं, उन्हें मुफ्त इंस्टॉलेशन, गेटवे राउटर और एक सेट-टॉप बॉक्स भी मिलेगा।इसके अलावा अन्य सामान जिसकी कीमत 10,000 रुपये से अधिक है, वे भी इसका हिस्सा होगा। आइए इन JioFiber पोस्टपेड प्लान्स के बारे में जानें।

JioFiber के पोस्टपेड के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 30Mbps स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। इस प्लान में 400+ चैनल्स के साथ ऑन डिमांड टीवी और इरोज नाउ, यूनिवर्सल प्लस सहित अन्य ओटीटी ऐप्स मुफ्त मिलते हैं। इस पोस्टपेड प्लान में 30Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में ‘ऑन डिमांड टीवी’ पर 550 से अधिक चैनल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव जैसे 12 अन्य ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here