ओडिशा : आईपीएस अफसर सारा शर्मा ने महिलाओं के लिए गाना और सुरक्षा टीम बनाई, फब्तियां कसने वालों पर तुरंत होती कार्रवाई

0
93

भुवनेश्वर. ‘झिअ-बोहु तुम अउ भय न करा, फोन अच्छी तुम डायल करा, झिआंकु कमेंट मरीबा चालिबा नहीं, रोड रोमोनकु करा थरहरा’ ओडिशा के गजपति जिले में यह गाना चर्चा में है। इसका अर्थ है- बेटियों अब डरो नहीं, तुम्हारे पास फोन नंबर है उसे डायल करो, महिलाओं पर फब्तियां कसना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, रोमियो को अब तुम्हारा डर होना चाहिए।’ यह गाना ओडिशा की महिला आईपीएस अधिकारी सारा शर्मा ने बनाया है।

 

छेड़छाड़ के खिलाफ हिम्मत बढ़ाने का उद्देश्य
गाने का उद्देश्य है महिलाओं को छेड़छाड़ के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत मिले और उनमें इस तरह के अपराध के खिलाफ जागरुकता फैलाई जा सके। सारा ने छेड़छाड़ की घटनाएं रोकने के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया।

 

फरवरी में एसपी बनी थीं सारा
इस गाने को मंगलवार को आधिकारिक तौर पर गजपति पुलिस द्वारा रिलीज किया गया। सारा के मुताबिक यह गाना पुलिस की टीम को इस अपराध के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करता है। सारा फरवरी में गजपति में एसपी बनी थीं। वे शास्त्रीय गायन से भी जुड़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here