कल से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर फ्री, होमलोन से जुड़ेंगे रेपो रेट

0
102

नई दिल्ली. 1 जुलाई से बैंकिंग, रेलवे और कारों की कीमतों समेत कई अहम बदलाव होंगे। कुछ राहत देंगे तो कुछ परेशानी बढ़ाएंगे। इस तारीख से रेलवे ने भी कई ट्रेनों का समय और नाम बदलने का फैसला किया है। वहीं, बैंक खातों से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर लगने वाला चार्ज भी खत्म किया जाएगा।

कई ट्रेनों के नाम और समय में बदलाव होगा

  1. रिजर्व बैंक के आदेश पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर लगने वाले एनईएफटी, आरटीजीएस चार्ज खत्म हो जाएंगे।
  2. एसबीआई अपने होम लोन की ब्याज दरों को रेपाे रेट से जोड़ देगा। अब रेपाे रेट में बदलाव होते ही होम लोन की ब्याज दरें भी घट या बढ़ जाएंगी।
  3. कई ट्रेनाें के समय में एक जुलाई से बदलाव हो रहे हैं। कुछ ट्रेनों के नाम भी बदले जाएंगे।
  4. सुरक्षा मानक लागू करने की वजह से महिंद्रा की पैसेंजर कार 36,000 और मारुति की डिजायर 12,700 रु. तक महंगी हो जाएगी।
  5. एक जुलाई से तीन महीने के लिए सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 0.1% घट जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here