भारत-नेपाल बॉर्डर खोलने का आदेश जारी

0
65

कोरोना आने के साथ ही भारत-नेपाल बार्डर सील कर दिया गया था। नेपाल और भारत के नागरिकों के बीच काफी गहरा संबंध है। भारत के बहुत सारे लड़के और लड़कियों की शादी नेपाल में हुई है। ऐसे में बहुत दिनों से बंद पड़ा भारत और नेपाल का बॉर्डर दोनों देश के सीमावर्ती नागरिकों के लिए काफी परेशानी का कारण था। नेपाल मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है।

बीते मंगलवार को नेपाल सरकार मंत्रिमंडल ने बार्डर खोलने को लेकर अहम निर्णय लिया था। नेपाल सरकार के मंत्रिपरिषद ने “नेपाल से आने और जाने वाले यात्रियों के यात्रा प्रबंधन पर आदेश, 2078” को भी मंजूरी दी।

इस आदेश से लोगों में काफी हर्ष है। नेपाली गृह मंत्रालय के शाखा अधिकारी सुमन पंडित ने बीते मंगलवार को सभी विभागों को मंत्रिमंडल में लिए गए निर्णय संबंधी आदेश जारी किया है। लेकिन नेपाल जाने के लिए गवर्नमेंट के कोविड नियमों व निर्देशों का पालन करना होगा। नेपाल के जारी नियमों को सख्ती से पालन करना जरूरी है। जो लोग नियम पालन नहीं करेंगे, उन्हें नेपाल में घुसने की अनुमति नहीं मिलेगी।

वेबसाइट पर भरना होगा फॉर्म

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को नेपाल जाने के क्रम में लक्षण मिलने पर कोविड जांच के बाद ही इंट्री मिलेगी। नेपाल बार्डर पर प्रवेश के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ऑनलाइन पूर्ण आगमन फार्म भरने की अनिवार्यता लागू किया गया है। नेपाल में प्रवेश करने के 72 घंटे के भीतर, विदेश से नेपाल आने वाले व्यक्ति को COVID-19 की नकारात्मक परीक्षण रिपोर्ट के साथ www.ccmc.gov.np पर लॉगइन करके फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म पूर्ण आगमन फॉर्म की एक प्रिंट प्रति के साथ एक भारतीय नागरिक को नेपाल-भारत सीमा से नेपाल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे व्यक्ति के एंटीजन का परीक्षण करने के बाद रिपोर्ट नकारात्मक होना चाहिए।

होटल में रहने के लिए भी पालन करना होगा कोविड-19 नियम

नेपाल के होटलों को भी सरकार के कई आदेशों का पालन करना होगा। अगर इमिग्रेशन प्वॉइंट पर टेस्ट नहीं किया जा सकता है, तो इस तरह का टेस्ट उस होटल में करना होगा, जहां आप ठहरे हुए हैं। इसके अलावा उड़ान से 48 घंटे पहले नेपाल में किसी मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में कोविड-19 के परीक्षण की रिपोर्ट निगेटिव होना जरूरी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here