श्रीलंका में डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप जारी, लकड़ी की जगह कार्डबोर्ड से बनाए जा रहे हैं सस्ते कफन

0
68

श्रीलंका (Srilanka) के देहिवाला-माउंट लाविनिया सिटी स्थित एक फैक्ट्री के वर्करों ने कार्डबोर्ड को फेविकोल की मदद से चिपका कर लंबा बॉक्स बना रहे हैं। इसका इस्तेमाल देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों के लिए किया जा रहा है। ये कफन (Coffin) रिसाइकिल किए जाने वाले कागजों से बनाए जा रहे हैं और इसकी कीमत लकड़ी से बने कफन की तुलना में काफी कम हैं। इसका आइडिया यहां के एक सरकारी अधिकारी को आया।

श्रीलंका में कोरोना वायरस महामारी के कारण दस दिन का लाकडाउन जारी है। यहां डेल्टा वैरिएंट के कारण हर दिन होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। इसे देखते हुए लकड़ी की जगह कार्डबोर्ड के कफन बनाए जा रहे हैं।

51 वर्षीया प्रियंता साहाबंदु  (Priyantha Sahabandu) ने देश में महामारी के कारण हो रही मौतों के मद्देनजर यह कम कीमत में आसानी से उपलब्ध होने वाली आइडिया को साझा किया। शुक्रवार को देश में हर दिन होने वाली मौतों की संख्या सबसे अधिक 180 दर्ज की गई। इसके साथ ही अब तक देश में हुई कुल मौतों का आंकड़ा 7,560 हो गया। कोलंबो जिला में देहिवाला माउंट लाविनिया के म्युनिसिपल काउंसिल की सदस्य साहाबंदु ने बताया कि अभी  श्रीलंका में हर दिन  औसतन 400 लोगों की मौत महामारी कोविड-19 समेत विभिन्न कारणों से हो रही है। उन्होंने कहा, ‘400 कफन बनाने के लिए आपको 250-300 वृक्षों की कटाई करनी होती है। पर्यावरण को होने वाले इस नुकसान को रोकने के लिए मैंने परिषद के स्वास्थ्य आयोग को इस कंसेप्ट का प्रस्ताव दिया।

साहाबंदु ने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के फैलने के क्रम में लोगों को महंगे लकड़ी के कफन को खरीदने में मुश्किल हो रही है।’ साहाबंदु ने कहा, ‘प्रत्येक कफन की कीमत करीब 4,500 श्रीलंकाई रुपये  ($22.56) हैं जबकि लकड़ी से निर्मित सस्तेे कफन की कीमत 30 हजार रुपये है। इसमें 100 किग्रा वजन रखने की क्षमता है। बता दें कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ( President Gotabaya Rajapaksa) ने शुक्रवार को देशभर में दस दिन के लिए संपूर्ण लाकडाउन का ऐलान किया।  अभी देश में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here