पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान को लेकर देशभर में आक्रोश

0
75

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के आपत्तिजनक बयान को लेकर देशभर में आक्रोश है। भुट्टो की अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। बीजेपी ने भुट्टो के बयान को बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है। बीजेपी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि देशभर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता पाकिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंकेंगे और उनके शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे।

बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि देश के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। जहां अलग-अलग जगहों पर भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला फूंकेंगे। बीजेपी ने कहा कि भारत की विदेश नीति की विश्व स्तर पर तारीफ हो रही है। वहीं पाकिस्तान को भारत की तरक्की देखी नहीं जा रही है। पाकिस्तानी नेता एक के बाद एक भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है।
बीजेपी ने भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री की टिप्पणी को बेहद अपमानजनक और कायरता से भरी बताया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी सरकार की हताशा और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। बीजेपी ने कहा कि भुट्टो ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो बेहद निंदनीय है। ये राजनीति की सच्ची भावना को नहीं दर्शाती है और सार्वजनिक जीवन में शालीनता की सीमा को भी पार करती है।
पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर बीजेपी में भी काफी आक्रोश है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान के खिलाफ दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया कि बयान का मकसद दुनिया को गुमराह करना, पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान में अराजकता, पाकिस्तान और सेना में बढ़ते मतभेदों, इसके बिगड़ते वैश्विक संबंधों से दुनिया का ध्यान हटाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here